सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा आज कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया गया। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 का 18 अप्रैल 2024 से नामांकन किया जाना है, जिसके दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 43-कानपुर एवं 44-अकबरपुर के लिए बनाए जा रहे नामांकन कक्षों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिएं।
अपर जिलाधिकारी (नगर) यह सुनिश्चित करें कि कलेक्ट्रेट स्थित दोनों नामांकन कक्षों में लगाए जा रहे सी.सी.टी.वी. कैमरे का कवरेज चारों तरफ से हो, जिसकी रिकॉडिंग 24 घण्टे की जाए।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), कानपुर नगर को निर्देशित किया गया कि समस्त बैरिकेटिंग का कार्य समय से पूर्ण हो।
नामांकन के समय पुलिस अधिकारियों से समन्वय कर आचार संहिता के अनुपालन व आवश्यक व्यवस्थांए सुनिश्चित कराये जाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर एवं गेट पर अपर नगर मजिस्ट्रेट/डिप्टी कलेक्टर की तैनाती किये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी (नगर) को निर्देशित किया गया।
कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई/पेयजल इत्यादि की आवश्यक व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी नजारत एंव नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा, कानून व्यवस्था, पार्किंग एवं आदर्श आचार संहिता का सम्यक अनुपालन किये जाने हेतु पुलिस आयुक्त महोदय से अनुरोध किया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास, अधिकारी श्री सुधीर कुमार, अपर जिलाधिकारी, (नगर) डॉ0 राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी, वित्त राजस्व श्री राजेश कुमार तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।