सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में मतदेय स्थलों में आधारभूत सुविधाओं यथा विद्युत,छाया, शौचालय, रैम, पानी आदि समस्त व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित सभी अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त मतदेय स्थलों में मूलभूत सुविधाओं को प्रत्येक स्थिति में दुरुस्त किया जाए। सभी मतदेय स्थलों में छाया, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाओं हेतु रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहां की सभी मतदेय स्थलों में साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में पढ़ने वाले समस्त मतदय स्थलों का उनके द्वारा स्वयं निरीक्षण किया जाए तथा तथा प्राप्त सुविधाओं को समयबद्ध रूप से करा लिया जाए।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर श्री प्रखर कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला पंचायत राज्य अधिकारी समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।