
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। थाना छावनी क्षेत्र की गंगाघाट चौकी क्षेत्र मे सूचना मिली कि जयपुरिया रेलवे क्रॉसिंग पटरी के पास एक युवक हाथ मे एक सफेद बोरी पकड़े जो नाजायज गांजा रूपये लेकर जनता के व्यक्तियों को बेच रहा है। छावनी थाना प्रभारी कमलेश राय द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर तलाशी व बरामदगी गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गयी। जिसमें से अभियुक्त के कब्जे से 890 ग्राम नाजायज गांजा व बिक्री के कुल 120 रूपये नगद बरामद हुये। पकड़ा गया अभियुक्त राजा बाबू पुत्र मोहम्मद अस्लम खान निवासी गज्जूपुरवा शिवांश टेनरी जाजमऊ कानपुर नगर हाल का पता मोहम्मद अदनान के मकान में किराये पर मोहल्ला कासिम नगर थाना कोतवाली उन्नाव को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार किया। पकड़े गये अभियुक्त पर विधिक कार्यवाही करते हुये एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना छावनी प्रभारी कमलेश राय, उपनिरीक्षक अभिषेक दुबे, उपनिरीक्षक यू0टी0 सचिन यादव, कांस्टेबल सौरभ सिंह मौजूद थे।