सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के दो तस्करों को फजलगंज पुलिस ने दादानगर ढाल कच्ची बस्ती के पास सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से पुलिस को 29.83 किलो गांजा बरामद किया है। आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि माल पश्चिम बंगाल से लाया गया था और कन्नौज में सप्लाई किया जाना था। गुडवर्क करने वाली फजलगंज पुलिस टीम को डीसीपी सेन्ट्रल ने 25 हजार के इनाम की घोषणा की है। पकड़े गए आरोपियों के नाम बिधूना औरैया निवासी देवेन्द्र सिंह और ठठिया कन्नौज निवासी चंदन यादव है। डीसीपी सेन्ट्रल आरएस गौतम ने बताया कि आरोपित यह माल सिलीगुड़ी से लाए थे। देवेन्द्र के खिलाफ 18 एनडीपीएस के मामले कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात और कानपुर नगर में दर्ज हैं।