सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के एमबीए एबीएम के छात्र छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में लगभग 50 से अधिक स्थानों पर पक्षियों एवं गिलहरियों के लिए पानी पीने हेतु मिट्टी के बर्तनों में व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने बताया कि गर्मियों के मौसम में पानी पिलाने से ज्यादा नेक कार्य कोई नहीं है। उन्होंने युवाओं से आवाहन किया है कि पक्षियों एवं गिलहरियों के संरक्षण हेतु अपने घरों की छतों पर सकोरे लगाकर मानवता का परिचय देना चाहिए। डॉक्टर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं की यह निसंदेह सराहनीय पहल है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि संकाय डाॅ0 सी एल मौर्य के साथ डॉक्टर अंशु सेंगर एवं डॉ0 नीतू सिंह उपस्थित रहे।