सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। नवाबगंज सुखऊपुरवा निवासी दुर्गेश श्रीवास्तव ने तीन लोगों पर मारपीट संबंधी धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि 29 अप्रैल की दोपहर नरेश ने नारायण रेस्टोरेंट बुलाया, जहां रवि निषाद और कमलेश पहले से मौजूद थे। तीनों ने शराब पीने के लिए रुपये मांगे न देने पर पीटा। आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया, तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।