सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। बर्रा निवासी विजय शर्मा की गोविंद नगर नटराज सिनेमा के नीचे मोबाइल शॉप है। आरोप है कि बीती 24 अप्रैल की रात दो बजे के करीब यश भाटिया उनकी दुकान का ताला खोलने का प्रयास कर रहा था। ताला नहीं खुला तो शटर उठाने का प्रयास किया। असफल रहने पर आरोपित ने चेन से ताले को बांध दिया ताकि वह दुकान न खोल सकें। आरोप है कि यश पांच लाख की रंगदारी मांग रहा है। न देने पर जान से मारने की दे रहा। गोविंद नगर थाना प्रभारी के मुताबिक, गाली-गलौज, रंगदारी और धमकाने संबंधी धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।