सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली क्षेत्र के बलुवापुर गांव में शुक्रवार की सुबह एक नशेबाज युवक ने गांव के बाहर खेत मे खड़े जामुन के पेड़ में दुप्पटे के सहारे गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की। वहीं घटनास्थल पर पहुंची फील्ड यूनिट टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किए। जानकारी के अनुसार कोतवाली शिवली क्षेत्र के बलुवापुर गांव निवासी राजू पुत्र सुंदर लाल 24 वर्ष शराब का लती था जिससे घर मे आये दिन गृह कलह होती थी। उसने शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर सिपाही लाल के खेत मे खड़े जामुन के पेड़ में दुप्पटे के सहारे गले में फंदा डालकर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। मृतक की मां अगाना का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक के पिता सुंदर लाल की सूचना पर भाऊपुर चौकी प्रभारी अनूप पाण्डेय के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी संजय गुप्ता ने घटना की बारीकी से जांच पड़ताल करने के बाद मामलें की सूचना आलाधिकारियों को जानकारी दी।जिस पर मौके पर पहुँची फील्ड यूनिट टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किए। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाओं का दौर जारी था। ग्रामीणों ने दबी जुबान से नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मृतक शराब का लती था। जबकि परिजन परिवार के ही दो लोगों पर राजू की हत्या कर शव फाँसी के फंदे पर लटका ने का आरोप लगाते रहे। कोतवाली प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रकाश में आया हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पी एम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।