
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कैंट पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर गोरा कब्रिस्तान के पीछे बारात घर के पास से चोरी की दो स्कूटी बरामद की। कोतवाल कमलेश राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने फोर्स के साथ गोरा कब्रिस्तान के पास दबिश दी। पुलिस को मौके से अर्जुन निवासी लालकुर्ती तोपखाना छावनी, बन्टा उर्फ चिराग निवासी लालकुर्ती व सुमित जाजमऊ निवासी को दबोच लिया। पूछताछ के लिए पुलिस सभी को थाने ले आई। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में कैंट थाना प्रभारी कमलेश राय, उपनिरीक्षक अभिषेक दुबे, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक विनीत कुमार त्यागी, हेड कांस्टेबल कमलेश शर्मा, कांस्टेबल मुनेश, कांस्टेबल सौरभ मौजूद थे।