सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। डेरापुर थाना क्षेत्र के उमराय पुरवा गांव में शनिवार की सुबह एक बुजुर्ग ने गले फंदा डाल कर आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना से घर मे कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार डेरापुर थाना के की बिहार घाट चौकी क्षेत्र के उमराय पुरवा गांव निवासी मोती लाल पुत्र स्व0 राम प्रसाद 85 वर्ष ने शनिवार की सुबह घर के बाहर रखे छप्पर के सहारे प्लास्टिक पट्टे से गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। जिससे घर मे कोहराम मच गया। पत्नी महादेवी ने बताया कि उसके चार पुत्र हैं तीन की शादी हो गई है जबकि एक बड़ा पुत्र शिव नारायण पुलिस में नौकरी करता है और सुरेश और महेंद्र प्राइवेट नौकरी कर बाहर रहते हैं जबकि साथ में विकलांग बेटा विनोद रहता है। दो-तीन दिन पहले कुछ सरकारी कर्मचारी पति मोती लाल के नाम पराली जलाने का सम्मन लेकर आए थे जिस कारण वह तनाव में थे। इसी बात को लेकर तनाव में चल रहे थे वहीं विकलांग पुत्र की ठीक से देखरेख व उपचार न करवा पाने के कारण भी डिप्रेशन में रहते थे। उसने बताया कि सुबह जब करीब 9 बजे के लगभग जब खाना खाने के लिए बुलाने पहुंची तो पति वमोती लाल का शव फंदे से झूल रहा था। जिससे चिख पुकार मच गई। परिजनों की सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक रामवीर सिंह ने घटना की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से घर मे कोहराम मचा हुआ था।