सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कस्बा रनियां क्षेत्र के खानचंद्रपुर गांव में खड़ंजा मार्ग पर हाइटेशन यार्ड के बगल में लगे सड़क किनारे 33 के वी ए के खंभे में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे आपस मे बिजली के तार टकराने निकली चिंगारी से यार्ड परिसर में रखा सारा सामान धू धूकर जलने लगा। जिससे अफरा तफरी मच गई।आग की ऊंची ऊंची लपटें उठती देख काम कर रहे मजदूर आग बुझाने का प्रयास किया। इधर यार्ड पर मौजूद कर्मियों ने इसकी सूचना दमकल को दी। मौके पर पहुंची दमकल के कर्मियों ने करीब तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार रनियां थाना क्षेत्र के खानचंद्रपुर रोड पर दस वर्षो से टाटा प्रोजेक्ट लिमिडेट का यार्ड बना हुआ है। वहां हाइटेशन के खंभे लगाने वाले करोड़ो रुपये का सामान जमा है। यहां करीब 60 मजदूर काम करते है। शनिवार की दोपहर यार्ड के बगल में सड़क किनारे 33 के वी ए का पोल में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी इंसुलेटर टूट गया और आपस में बिजली के तार टकरा गए।जिससे निकली चिंगारी यार्ड परिसर में गिर गई और पैंथर वायर समेत अन्य सामान धू धूकर जलने लगा।जिससे अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद मजदूरों ने आग बुझाने के प्रयास करने लगे। इधर गार्ड अक्षय कुमार ने यार्ड प्रबंधक संजय समेत अन्य अधिकारियों के साथ दमकल को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। इस संबंध में अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि कोई जनहानि नही हुई है। यार्ड प्रबंधक नीरज चंदेल ने बताया कि 33 केवीए का तार टूट जाने से आग लगी है आग से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है लेकिन कोई जन हानि नहीं हुई।