सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के चौरा गांव के सामने सड़क किनारे खड़े होकर लघु शंका कर रहे युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया। सिर में गंभीर चोटें होने के चलते डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल ले जाते समय युवक ने दम तोड दिया। सड़क हादसे में युवक की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की तीन महीने बाद शादी होनी थी।
सटटी थाना क्षेत्र के अफसरिया गांव निवासी सहबान (25) पुत्र रमजानी राजमिस्त्री का काम करता था। शनिवार को वह बाइक से कालपी में मकान बनाने के लिए काम देखने जा रहा था। तभी चौरा गाँव के सामने वह सड़क किनारे बाइक खडी़ करके लघुशंका करने लगा। भोगनीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सहबान को टक्कर मार दी। हादसे में सहबान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर भोगनीपुर पुलिस ने घायल को पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया।अस्पताल के डाँक्टर अनूप कुमार ने गंभीर रूप से घायल शहबान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया। इधर सहबान की मार्ग दुर्घटना में मौत की सूचना मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक के पारवारिक चाचा फरमान अहमद ने बताया कि शहबान राज मिस्त्री का कार्य करता है। शनिवार को वह कालपी में साइट देखने जा रहा था। शहबान की दुर्घटना में मौत होने से मां किशवरी छोटा भाई अयान (20) बहिने मुस्कान (18) अजरा (16) बुशरा (14) शव से लिपटकर बिलखते रहे। मृतक शहवान की शादी राजपुर में पक्की हो गई थी फरवरी में शादी होना थी। इसके अलावा छोटी बहिन मुस्कान की शादी सरसौल में तय हुई थी। भोगनीपुर कोतवाल अंजनी कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।