सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। रनियां थाना क्षेत्र के करचल गांव में बीते रविवार की दोपहर घर में कूलर का तार लगाने के दौरान एक युवती करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई।परिजन आनन फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डाँक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे घर में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजन शव का पी एम कराए बिना ही शव को लेकर गांव लौट गए। जहां देर रात शव की अंतिम क्रिया कर दफना दिया गया।
जानकारी के अनुसार करचल गांव निवासी वारिस अली आटो चालक है। रविवार को वह काम पर नहीं गया था। पत्नी मुस्कान के साथ घर की साफ सफाई करा रहा था कि तभी पत्नी मुस्कान ने गर्मी लगने पर कूलर का तार बिजली के बोर्ड में लगाया लेकिन फर्श गीला होने के कारण उसे करेंट लग गया और वह छटपटाने लगी। घटना के बाद पति ने स्विच ऑफ कर आनन फानन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जहां मौके पर मौजूद डाँक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद मृतका के परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराये ही शव लेकर गांव चले गए। जहां पर देर रात शव को अंतिम क्रिया कर्म कर दफ़नाया गया।इस बावत में थाना प्रभारी रनियां महेंद्र पटेल ने बताया कि इस बारे में जानकारी नहीं मिली है।