सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के खितारी गांव में मंगलवार को एक युवक ने घरेलू कलह से तंग आकर घर के अंदर कमरे में छत के कुंडे के सहारे गले में दुपट्टे से फंदा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार थाना मंगलपुर क्षेत्र के खितारी गांव निवासी मुकेश कुमार का 25 वर्षीय पुत्र गौरव उर्फ झम्मन की करीब 4 वर्ष पहले शादी हुई थी। लेकिन उसके कोई संतान नही हुई वहीं पत्नी भी आठ नौ माह से मायके से ससुराल नहीं आ रही थी। जिससे वह तनाव में रहता था। घर के अन्दर कमरे में लगे लोहे के कड़े में दुपट्टे के सहारे गले में फन्दा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही घर मे कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है। इस बावत मंगलपुर थाना प्रभारी ने बताया की प्रथम दृष्टया घरेलू कलह में आत्महत्या की बात प्रकाश में आई है युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पी एम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।