सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कोतवाली भोगनीपुर क्षेत्र के चौरा रेलवे ट्रैक पर बुधवार सुबह एक अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त का प्रयास असफल होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार अमरौधा चौकी इंचार्ज शोभित कटियार ने घटना के बावत जानकारी देते हुए बताया कि भोगनीपुर क्षेत्र के चौरा रेलवे स्टेशन के पास खंभा नंबर 1281 के पास एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक भूरे रंग की टी शर्ट,नीले रंग का लोवर पहने हुए था। स्थानीय लोगों की सूचना पर वहां पहुंचे अमरौधा चौकी इंचार्ज शोभित कटियार ने शव के शिनाख्त के काफी प्रयास किए लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पायी। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक की जेब से भी शिनाख्त की कोई चीज बरामद नहीं हुई है। जिससे मृतक की शिनाख्त हो सके। शिनाख्त न होने पर शव को कब्जे में लेकर शव को मर्चरी में रखवाया।