सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0 द्वारा आज कलेक्ट्रेट स्थित बहुमंजिला मल्टीलेवल कार पार्किंग का निरीक्षण किया गया। निरीक्ष्ण के समय निर्माण कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज, यूनिट-05, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय), कानपुर के अधिकारीगण एवं सम्बन्धित फर्म गंगा इन्फ्रा0 बिल्ड प्रा0लि0 के ठेकेदार उपस्थित रहे। विदित है कि कलेक्ट्रेट व कचहरी में बेतरतीब पार्किंग से अक्सर लगने वाले जाम से निजात के लिये कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लगभग रूपये 47.83 करोड़ लागत से डबल बेसमेंट सहित कुल सात मंजिल की पार्किंग के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई, जिसकी कार्य पूर्णं करने की तिथि 14.08.2025 निर्धारित है। निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर भवन के आधे भाग में राफ्ट का कार्य पूर्णं पाया गया तथा उसके ऊपर की रिटेनिंगवाल का कार्य प्रगति पर पाया गया। इसके अतिरिक्त रिटेनिंगवाल की वाटर प्रूफिंग हेतु कोटा लगाने का कार्य प्रगति पर है। नगर आयुक्त द्वारा बहुमंजिला मल्टीलेवल कार पार्किंग के निर्माण कार्य को ससमय गुणवत्तापूर्वक पूर्णं कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही बरसात से पूर्व जो भी अपूर्ण कार्य बेसमेंट हेतु आवश्यक हो उसे पूर्ण कर लिया जाये।