सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। रोहतक से बिहार जा रहा युवक ट्रेन में नींद की झपकी आ जाने से नीचे आ गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर मृत युवक की जेब में मिले आधार कार्ड व मोबाइल के जरिये उसके परिजनों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जानकारी के अनुसार पंचू कुमार पुत्र भूचो शाह 26 वर्ष निवासी मिल्की रंगपूरा थाना पूरनिया जनपद बिहार बीते छह माह पहले हरियाणा गया था जहां रहकर वह प्राइवेट नौकरी करता था। बीते सोमवार की देर रात वहां से ट्रेन से वापस आ रहा था अभी वह शिवली कोतवाली क्षेत्र के मैथा भाऊपुर स्टेशन के समीप पहुंचा था कि वह नींद की झपकी आने से ट्रेन से नीचे आ गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। भाऊपुर स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी अनूप पाण्डेय ने घटना की जांच पड़ताल की। जिसके बाद शव की तलाशी में आधार कार्ड व मोबाइल से मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं।