सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना रनियां क्षेत्र के आर्य नगर द्वितीय में बुधवार की देर रात एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में के अंदर कमरे में छत के कुंडे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार रनियां थाना क्षेत्र के आर्य नगर द्वितीय निवासी इंद्रपाल का 24 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार ने बुधवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर में कमरे के अंदर कुंडे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।जब गुरुवार की सुबह परिजन उसे जगाने गए तो काफी देर आवाज देने पर प्रदीप ने दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़ कर अंदर गए तो देखा कि प्रदीप फांसी के फंदे पर लटक रहा था। घटना से घर मे कोहराम मच गया। मृतक के भाई जितेंद्र कुमार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर शव को कुंडे से उतरवाया और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस बावत थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पी एम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।