सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। हरबंसमोहाल पुलिस ने होटल से रुपये और मोबाइल चुराकर फरार मैनेजर और उसके साथी को पकड़ लिया। डीसीपी ईस्ट ने बताया कि होटल संचालक विवेक गुप्ता ने मैनेजर रोहित भारद्वाज पर 2.15 लाख नगद और मोबाइल चुराने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से कैमरे खंगालकर पुलिस ने रोहित और उसके साथी अमरीक सिंह को धर दबोचा। तलाशी में रोहित के पास से दस हजार और मोबाइल जबकि अमरीक के पास से सात हजार बरामद हुए। खाते में जमा 30 हजार रुपये भी सीज कराये। डीसीपी ने टीम को 25 हजार देने की घोषणा की है।