सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। एक किशोरी गुरुवार को पुलिस आयुक्त के सामने पेश हुई और आरोप लगाया कि अंकित बनकर दूसरे संप्रदाय के युवक फैज ने इंस्टाग्राम पर उससे दोस्ती की और धोखे से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। अब वह वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए धर्मांतरण करने और निकाह का दबाव डाल रहा है। पुलिस आयुक्त के आदेश पर काकादेव थाने की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बेकनगंज के मछली चौराहा का रहने वाला है। वह बेकरी का काम करता है और अविवाहित है। नशे की हालत में किया दुष्कर्म डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि नाबालिग को चोट पहुंचाने, यौन शोषण, धर्मांतरण, पॉक्सो एक्ट, नशा देने, दुष्कर्म, धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।