सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना रनियां क्षेत्र के धौकलपुर गांव का एक युवक किसी आवश्यक कार्य से अपनी बहन के घर जा रहा था जब वह मुरीदपुर के नजदीक पहुंचा तो पीछे से चले आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार धौकलपुर किसरवल गांव निवासी मान सिंह का 24 वर्षीय पुत्र रमेश सिंह किसी आवश्यक कार्य से अपनी बहन के घर बाइक से पुलंदरपुर जा रहा था अभी वह मुरीदपुर गांव के नजदीक ही पहुंचा था कि पीछे से चले आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी देवकी का रो-रों कर बुरा हाल था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।