सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। ससुराल के निकट एक किराए की मकान में रह रहे शिवली क्षेत्र के एक युवक की पतारा घाटमपुर रेलवे लाइन पर लाइन पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर परिजनों के बीच कोहराम मच गया और घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
जानकारी के अनुसार शिवली क्षेत्र के जरैलापुरवा मजरा कुढ़वा गांव निवासी राजेश पाल का 32 वर्षीय पुत्र मनीष पाल ट्रक ड्राइवर था जिसकी ससुराल घाटमपुर पतारा के पास भाठ गांव में है जहां वह पतारा के पास किराये के मकान में रहता था और किसी काम से शनिवार की सुबह रेलवे लाइन पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आकर उसका एक हाथ और पैर कट गया था। घायल पड़े युवक को जीआरपी पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतारा भेजा। हालत गंभीर होने के चलते उसे कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। वहीं उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक के हाथ पर मनीष और कंचन गुदा था जिस पर पुलिस ने घंटों शिनाख्त करवायी तब जाकर पता चला कि मृतक शिवली क्षेत्र के जरैला पुरवा गांव का रहने वाला है। रविवार को जब शव गांव आया तो गांव में मातम छा गया। पत्नी कंचन भाई सुमित का रो रो कर बुरा हाल था।