सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। प्रेम प्रसंग में परिवार के लोगों द्वारा बाधा उत्पन्न करने से परेशान प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूंद कर मौत को गले लगा लिया। प्रेमी जोड़े ने कानपुर झांसी रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से जहां एक ओर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दूसरी ओर इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच के साथ कार्यवाही शुरू की। बताया गया कि प्रेमी जोड़ा कल घर से निकाला था और आज प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगा लिया। जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के बहवलपुर गांव के पास आज प्रेमी जोड़े ने कानपुर झांसी रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के आगे छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। कानपुर नगर के रेवना के काटर गांव के रहने वाले पवन पांडेय अपने परिवार के साथ अकबरपुर क्षेत्र के नबीपुर में रह रहे थे। उनके पुत्र मोहित पांडेय का उनकी पुत्री के ससुराल लेवामऊ की रहने वाली टिंकू सविता की पुत्री मुस्कान से प्रेम प्रसंग हो गया था।प्रसंग काफी समय से चल रहा था और परवान चढ़ गया था। बताते हैं कि इसकी भनक दोनों युवाओं के परिवार को हो गई। परिजनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। प्रेम प्रसंग का विरोध करने से परेशान मोहित और मुस्कान कल घर से निकले और आज कानपुर झांसी रेलवे लाइन में मालगाड़ी के आगे छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्यवाही शुरू कर दी। साथ ही पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र करने के साथ घटना की जांच तेजी से शुरू कर दिया है।