सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना रनियां क्षेत्र के किसरवल रोड चौराहे पर कानपुर की तरफ से चले आ रहे ट्रैक्टर ने रोड पार कर रहे एक 55 वर्षीय अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार हेतु एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख कानपुर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रूरा थाना क्षेत्र के आलियापुर गांव निवासी रमेश गौतम पुत्र होरी कानपुर की किसी फैक्ट्री में बतौर श्रमिक कार्य करता था। रविवार को जब रमेश अपने गांव जाने के लिए रनियां उतरकर शाम करीब 6 बजे किसरवल रोड चौराहा पार कर रहा था तभी कानपुर की ओर से चले आ रहे ट्रैक्टर ने रमेश को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह घायल होकर सड़क पर ही छटपटाने लगा।राहगीरो ने सूचना पर पहुंची रनियां पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद घायल रमेश को उपचार हेतु एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख उसे कानपुर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि घटना की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। ट्रैक्टर पुलिस कब्जे में है।