सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
अन्तिम वर्ष के छात्रों का विदाई समारोह कार्यक्रम सम्पन्न
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि अभियंत्रण संकाय, मत्स्य महाविद्यालय एवं दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने अपने अन्तिम वर्ष के वरिष्ठ छात्रों के सम्मान में ’विदाई समारोह 2024’ का आयोजन बड़ी ही भव्यता के साथ किया। इस अवसर पर विदाई समारोह के अध्यक्ष रहे इटावा जनपद के सुप्रसिद्ध कवि डॉ0 कमलेश शर्मा द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवल कर समारोह का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मंच से कविता पाठ करते हुये अन्तिम वर्ष के छात्रों को विदाई प्रेषित कर उन्होंने अपने प्रमुख काव्य रचनाओं से छात्रों को आशीर्वाद दिया और खूब प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ0 एन0 के0 शर्मा ने विदाई समारोह में अपनी मिश्रित भावनाओं के द्वारा छात्रों द्वारा किये गये विकास एवं उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त करते हुये अपने आशीर्वचन में कहा कि हमारे एवं विद्यार्थियों के बीच बिताए गए पल अब समाप्ति की ओर है और आज मैं आपको विदा करते हुए बेहद भावुक भी हूं लेकिन इसके साथ ही आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 आनन्द कुमार सिंह द्वारा अन्तिम वर्ष के छात्रों को प्रेषित विदाई संदेश में इन छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने जीवन में आने वाली चुनौतियों का हिम्मत से सामना करते रहने के लिये भी प्रेरित किया।
विदाई समारोह को सफल बनाने में तृतीय वर्ष के छात्रों ने अथक प्रयास करते हुए अपने वरिष्ठ छात्रों को तिलक वंदन करते हुये उनका सम्मान किया। साथ ही वरिष्ठ छात्रों ने भी अपने कनिष्ठ छात्रों के समक्ष कई प्रकार के प्रेरक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए उनको अवगत कराया कि अब तीनों महाविद्यालयों के बदलते हुये वातावरण में सभी कनिष्ठ छात्र अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे और अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना पूरा समय लगाये। इस अवसर पर दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ0 वेद प्रकाश, महाविद्यालय के उप-कुलसचिव डाॅ0 पी0 के0 एस0 भदौरिया, सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ0 टी0 के0 माहेश्वरी, ई0 एम0 ए0 हुसैन तथा समस्त गेस्ट संकाय सदस्य की गरिमामयी उपस्थित ने आयोजित कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सिविल लाइन्स इटावा का स्टाफ भी उपस्थित रहा।