सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। रावतपुर में सब्जी लेकर घर लौट रही महिला को सरेराह दबोचने वाले आरोपित आकिब को पुलिस ने पांच दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। रावतपुर में बीते 14 मई को बाजार से घर लौट रही महिला को शराब ठेके के बगल वाली गली में एक नशेबाज ने दबोच लिया था। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके बाद पुलिस की तीन टीमें आरोपित की तलाश में जुटी थीं। रविवार को पुलिस ने महाराजपुर के सरसौल निवासी आकिब को नमक फैक्ट्री चौराहा से धर दबोचा। पूछताछ में आरोपित आकिब ने बताया कि घटना से पहले शराब के नशे में मोबाइल पर पॉर्न वीडियो देख रहा था। इसी बीच महिला को अकेला देख उसने सुनसान गली में दबोच लिया था।
डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि आरोपित पिछले कुछ दिनों से इलाके में पत्थर व टाइल्स लगाने का काम कर रहा था। जो रोज शाम को ठेके पर शराब पीता था। आरोपित पहले भी कई गंभीर मामलों में महाराजपुर थाने से जेल जा चुका है। आरोपित के पास से मिले बैग में एक तमंचा, कारतूस व कुछ अश्लील फोटो भी बरामद हुए हैं। आरोपित को दबोचने के लिए पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले साथ ही दर्जन भर लोगों को उठाकर पूछताछ की थी।