सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। लोकसभा चुनाव में वोट डालकर वापस लौट रहे रिटायर्ड दरोगा पिता की जमीनी विवाद में कलियुगी पुत्र ने पिता की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। पिता ने जमीन का कुछ हिस्सा बड़े बेटे प्रमोद के पुत्र यश बाबू व छोटे बाबू के नाम कर दी थी। जिससे नाराज छोटे बेटे हेमंत कुमार ने पिता ख़ुशीराम का गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर आलाधिकारियों को जानकारी दी। जिसके बाद फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय ने घटना की जानकारी ली। वही फील्ड यूनिट टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किए। जानकारी के अनुसार मूसानगर थाना क्षेत्र के भरतोली गांव निवासी मृतक ख़ुशीराम 71 वर्ष उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा पद से रिटायर्ड होकर मूसानगर में बने निजी मकान में अपनी बड़ी बहु प्रेमलता के साथ रहते थे। घटना के बावत ग्रामीणों ने बताया की रिटायर्ड दरोगा ख़ुशीराम व छोटे पुत्र हेमंत के बीच जमीन बंटवारे को लेकर कई वर्षो से विवाद चल रहा था।
सोमवार को हुए लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए भरतोली गाँव आया था जहाँ वोट डालकर वापस लौट रहा था तभी रास्ते में ही घात लगाये बैठा हत्यारा छोटा पुत्र हेमंत ने पिता ख़ुशीराम को झाड़ियों में घसीट ले गया और गमछा से गला रेत कर पिता की निर्मम हत्या कर दी। घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन करने के बाद आलाधिकारियों को जानकारी दी। जिसके बाद फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय ने जाँच पड़ताल की। वहीं फील्ड टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं। बताते चलें थाना मूसानगर के भरतोली निवासी रिटायर्ड एसआई ख़ुशीराम पुत्र स्व0 मंगली ने दो साल पहले अपनी जमीन का कुछ हिस्सा अपने नातियों के नाम कर दिया था। ख़ुशीराम अपनी बड़ी बहू के साथ काफी समय से मूसानगर में रहता था और उसने जमीन का कुछ हिस्सा अपने नातियों के नाम कर दिया था। जमीन नातियों के नाम करने को लेकर बीते वर्ष उसका पिता से काफी विवाद भी हुआ था। इस बावत थानाध्यक्ष दिनेश गौतम ने बताया कि जमीन के विवाद में पिता के हत्यारोपी पुत्र की तलाश की जा रही है।