सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। कानपुर इटावा हाईवे पर अकबरपुर के रायपुर के पास रिंद नदी पुल के पूर्वी छोर पर बीती देर रात तेज रफ्तार ट्रक आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। दुर्घटना में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उसको जिला अस्पताल लाया गया। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम निधान सिंह का पुरवा पलिया थाना मुंशीगंज अमेठी का रहने वाला ट्राला ट्रक का चालक राम लखन पाल बीती देर रात में कानपुर से दिल्ली जा रहा था। कानपुर इटावा हाईवे पर सचेंडी व रनियां थाना क्षेत्र के मध्यम स्थित रिंद नदी पुल के पहले लोहे के एंगल लादकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। दुर्घटना में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से निकल रहे कानपुर के सुनील ने घटना की सूचना डायल 112 के साथ ही ट्रक में लिखे ट्रासपोर्टर के नंबर पर दी। इसके साथ ही चालक की हालत नाजुक देख एंबुलेंस को काल किया। इसके बाद वहां रनियां की एंबुलेंस के ई एम टी राम मोहन उसको जिला अस्पताल लाए। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ0 श्री प्रकाश ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही शव को मर्च्युरी में रखवाने के बाद पुलिस को सूचना दी। दोपहर बाद अमेठी से आए मृतक के भाइयों राकेश पाल व राम अचल पाल व मृतक की पत्नी कमलेश देवी शव देखकर बिलख उठे। एसओ ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। प्राथमिक छानबीन में घटना स्थल सचेंडी थाना क्षेत्र की सीमा में होने के कारण अग्रिम कार्यवाही वहीं की पुलिस के स्तर से होगी।