सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह कि अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ अभियान-2024 के अन्तर्गत जनपद में 27 विभागों द्वारा कुल 42,87700 लाख वृक्षारोपण करने का लक्ष्य दिया गया है, जिसके संबंध में समस्त संबंधित विभागों द्वारा निर्धारित प्रारूप में वृक्षारोपण करने हेतु स्थान रोपित किए जाने वाली प्रजातियों के नाम,गढ्ढा खोदने आदि की सूचना दिए गए निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएं।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियो को निम्न निर्देश दिए गएं।
विगत वर्ष में कराये गये स्थलवार वृक्षारोपणो की सफलता प्रतिशत रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएं।
विगत वर्षों में कराये गये वृक्षारोपण स्थल की सूचना उपलब्ध कराई जाएं।
आगामी वृक्षारोपण 2024 में कराये जाने वाले वृक्षारोपण का स्थलवार विवरण सभी विभागों द्वारा दिए गए निर्धारित प्रारूप में अपने लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्ध कराया जाए तथा स्थान का चयन करते हुए बरसात से पहले गड्ढा खोदने के कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं।
वृक्षारोपण से सम्बन्धित सूचना प्रदान करने हेतु विभाग द्वारा एक एक नोडल अधिकारी नामित किया जाएं।
वर्ष 2024 में वन विभाग को 14,30900 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य,ग्राम विकास विभाग को 14,70000 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य,कृषि विभाग को 3,54500 लाख का लक्ष्य, पंचायत राज विभाग को 1,50000 लाख का लक्ष्य नगर विकास विभाग को 1,68000 लाख का लक्ष्य तथा उद्यान विभाग को 2,43500 लाख वृक्षारोपण कराने का लक्ष्य दिया गया है।
उपरोक्त के आधार पर सभी विभागों द्वारा माइक्रो प्लान तैयार करते हुए अतिशीध्र अपनी सूचना प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया जाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, श्रीमती दिव्या प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सुरजीत कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कमल किशोर,उपयुक्त उद्योग श्री सुधीर श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि श्री अरुण चौधरी आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।