सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छावनी थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल लिए हुये लालकुर्ती तिराहे पर खड़ा है। जिसके पास अवैध तमंचा है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी महोदय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुये और ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से लालकुर्ती तिराहे के पास चौकी क्षेत्र लालकुर्ती थाना छावनी कानपुर से एक अभियुक्त को मौके से एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज और एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया तथा बरामद मोटर साइकिल के कागजात तलब न होने पर 207 एमबी एक्ट के अन्तर्गत चालानी रिपोर्ट किया गया। पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम योगेश कुमार निवासी ग्वालटोली बताया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।