सहारा न्यूज टुडे कानपुर संवाददाता
कानपुर। कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ कानपुर के 14 सूत्रीय मांग पत्र पर नगर आयुक्त श्री शिवशरप्पा जी एन की अध्यक्षता में संघ के प्रतिनिधि मंडल से नगर निगम सभागार में 12 बजे से वार्ता हुई। वार्ता में मुख्य रूप से संविदा सफाई कर्मचारियों को 230 प्रतिशत मंहगाई भत्ते का दिए जाने पर सहमति बनी, निलंबित कर्मचारियों के शीघ्र बहाली किया जाएगा, मृतक आश्रित के लंबित प्रकरण की कमेटी हो गई है 4 जून के बाद नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा, सफाई कर्मचारियों के सफाई व्यवस्था का निरीक्षण 9:00 बजे के बाद किया जाए एवं भीषण गर्मी को दृश्यगत रखते हुए 10:00 बजे तक कर्मचारियों को छुट्टी दे दी जाए, कर्मचारियों का मेडिकल अवकाश के भुगतान पर सहमति बनी, स्थाईकरण को तत्काल किए जाने पर सहमति बनी, एसीपी की कमेटी प्रत्येक माह किया जाएगा साथ ही समस्त लंबित प्रकरण का निस्तारण किया जाएगा, कंप्यूटर ऑपरेटर, माली एंवम केयर टेकर के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का हर माह 5 तारीख तक भुगतान किया जाएगा। इस माह का वेतन जारी कर दिया गया है, अचयनित कर्मचारियों का वेतन आउटसोर्सिंग के बराबर दिया जाएगा, संविदा कर्मचारियों की मृत्यु होने पर उनके परिवार के एक आश्रित को आउटसोर्सिंग पर रखा जाएगा, द्वितीय श्रेणी लिपिक की परीक्षा का परिणाम शीघ्र जारी होगा, चालक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो कार्य कर रहे हैं उनकी पदोन्नति की मांग किया गया। अंत में नगर आयुक्त महोदय ने संघ के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं को अस्वस्थ किया की 4 जून को आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद संगठन से पुनः वार्ता कर लंबित मांगों पर आदेश जारी कर दिया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से अपर नगर आयुक्त आवेश खान, मुख्य वित्त लेखा अधिकारी कृपानंद शुक्ला, मुख्य नगर लेखा परीक्षक इसरार अंबिया, नगर स्वास्थ्य सरकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, कार्मिक सीपी सिंह एवं संघ की ओर से देवीदीन भाऊ, रमाकांत मिश्रा, मुन्ना हजारिया, नीलू निगम, नरेंद्र खन्ना, राजू पवन, रामगोपाल चौधरी, भारत, रवि सिंह, शिव शंकर मिश्रा, मुकेश, संजय हजारिया, दिग्विजय, सुनील निगम, हिमांशु निगम, हेमंत सिंह, संजय मौर्य, दिनेश गुप्ता आदि लोग प्रमुख रूप से थे।