सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0 द्वारा मोतीझील मेट्रो स्टेशन के पीछे तुलसी उपवन में सीनियर केयर सेन्टर (डे-केयर) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री आर0 के0 सिंह अधिशाषी अभियन्ता प्रोजेक्ट, डाॅ0 वी0 के0 सिंह उद्यान अधीक्षक, श्री रामजी अवस्थी केयर टेकर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान उद्यान अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि विगत कई दिनों से प्रातः में बुजुर्गो की संख्या में काफी बढोत्तरी हुयी है, आज दिनांक 24.05.2024 को लगभग 93 व्यक्तियों द्वारा सीनियर केयर सेन्टर (डे-केयर) में आकर ओपेन जिम, लाइब्रेरी, कैरम आदि का उपयोग किया गया। दिनांक 23.05.2024 को 83, दिनांक 22.05.2024 को 98, 21.05.2024 को 101 बुजुर्गो द्वारा प्रतिदिन सीनियर केयर सेन्टर (डे-केयर) में आकर गेम्स इत्यादि में प्रतिभाग किया गया। बुजुर्ग व्यक्तियों द्वारा सीनियर केयर सेन्टर (डे-केयर) में टेबिल टेनिस, लाइब्रेरी में किताबों की सख्या बढ़ाने, ट्रेडमिल व एक म्यूजिक सिस्टम लगाये जाने हेतु अपना मत दिया।
इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त ने सीनियर केयर सेन्टर (डे-केयर) के अन्दर बरामदे में टेबिल टेनिस, लाइब्रेरी में किताबों की संख्या को बढ़ाने, ट्रेडमिल व म्यूजिक सिस्टम लगाने के निर्देश मौके पर ही दिये गये। इसके अतिरिक्त मुख्य गेट पर इन्ट्री टाइम लिखे जाने तथा सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही योगा मैट व बैडमिंटन के भी निदेश मौके पर दिये गये