सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ0 आनंद कुमार सिंह के निर्देश के क्रम निदेशक प्रसार डॉ0 आर0 के0 के यादव की अध्यक्षता मे प्रसार निदेशालय में सभी कृषि विज्ञान केंद्रों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। निदेशक प्रसार डॉ0 आर0 के0 के यादव ने सभी कृषि विज्ञान केंद्रों के अध्यक्षों/वरिष्ठ वैज्ञानिकों को सख्त निर्देश दिए कि खरीफ में केंद्र के प्रक्षेत्रों की बुवाई को सुनिश्चित किया जाए तथा किसानों के प्रक्षेत्रों पर कराए जाने वाले परीक्षण व प्रदर्शनों को समय से नवीन तकनीकों के साथ लगाया जाए। जिससे सम्बन्धित जनपद के किसानों के बीच तकनीकी का प्रचार-प्रसार बड़े क्षेत्रफल में प्रभावी ढंग से हो सके तथा जनपद की मुख्य फसलों की उत्पादकता को बढ़ाया जा सके। निदेशक प्रसार ने जोर देकर कहा कि केंद्रों पर चलने वाले फसल अवशेष प्रबंधन, निकरा, यस सी यस पी तथा आरकेबीवाई जैसी परियोजनाये केंद्र सरकार के द्वारा संचालित हैं। उनके कार्यों को समय से क्रियान्वित किया जाए। जिस का अवलोकन तथा मूल्यांकन समय-समय पर विश्वविद्यालय स्तर पर गठित टीम के द्वारा किया जाना है। इन सभी कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता के लिए संबंधित अध्यक्ष व वैज्ञानिक जिम्मेदार होंगे। बैठक में केंद्रों की साफ-सफाई तथा केंद्रों पर कृषि यंत्रों व स्थाई सामग्रियों की अद्यतन स्थिति 30 मई तक अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है। समीक्षा बैठक के अंत में सह निदेशक प्रसार डॉ0 पी0 के0 राठी ने आए हुए सभी अध्यक्षों को धन्यवाद दिया। इस बैठक में डॉ0 वी0 के0 वर्मा, डॉक्टर ए0 के0 सिंह, डॉ0 जितेंद्र यादव, डॉक्टर एस एल वर्मा एवं डॉ0 वी के कनौजिया सहित समस्त केंद्रों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।