सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। शुक्रवार की देर रात पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर एक युवक की घर के अंदर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे कोतवाल ने घटना की जांच पड़ताल कर परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने मृतक के ससुर की फौरी सूचना पर घटना की सूचना दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार शिवली कोतवाली क्षेत्र के मैथा रेलवे स्टेशन निवासी रूपेश कुमार उर्फ गोपाल तिवारी पुत्र विजय शंकर 38 वर्ष बैरी गांव में अपने ससुर देवी प्रसाद शुक्ल के बैरी तिराहे पर स्थित मकान में अपनी पत्नी उषा एवं दो बच्चों के साथ रहते थे। वहीं वह जनरल स्टोर की दुकान किये थे। शुक्रवार को गोपाल तिवारी की पत्नी उषा तिवारी की बड़ी बहन रमा अवस्थी का ऑपरेशन हुआ था उनको देखने के लिए उषा अपने बच्चों के साथ कल्याणपुर गई हुई थी घर पर गोपाल तिवारी अकेले मौजूद थे। आसपास के दुकानदारों के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम तक गोपाल तिवारी रात करीब 11 बजे घर के अंदर चले गए थे। जब शनिवार की सुबह वह काफी देर तक अपने घर का दरवाजा नहीं खोला तो लोगों को शंका हुई तो आसपास के दुकानदारों एवं ग्रामीणों ने घर के पीछे से जाकर देखा तो गोपाल तिवारी जमीन पर पड़े हुए थे।अनहोनी की शंका होने पर दुकानदारों ने गोपाल तिवारी के ससुर देवी प्रसाद एवं साले पारस शुक्ला को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही सभी लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि गोपाल तिवारी जमीन पर पड़े हुए थे तथा उनके ऊपर फर्राटा पंखा पड़ा था। जिसकी वजह से गोपाल तिवारी का हाथ भी काफी जल गया था। लोगों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि गोपाल तिवारी पंखे का प्लक लग रहे होंगे तभी करंट लगने से वह गिर पड़े और पंखा उनके ऊपर आ गया। गोपाल तिवारी की मौत से परिजनों के बीच हाहाकार मच गया। घटना से मृतक की मां शांति देवी एवं पत्नी उषा का रो-रो कर बुरा हाल था।