सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
शिवली कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में हुई हृदय विदारक घटना प्रेमी युगल के बाबुल के पेड़ पर लटकती मिले शव की जानकारी से जिले में फैली सनसनी
कानपुर देहात। कोतवाली शिवली क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप खेत में खड़े बबूल के पेड़ में प्रेमी युगल ने दुप्पटे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी प्रेमिका को एक साथ लटकते हुए देख ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। प्रेमी युगल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही दोनों ही परिवारों के बीच कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय गुप्ता घटना की बारीकी से छानबीन कर परिजनों से घटना को लेकर पूछताछ करने के बाद आलाधिकारियों को मामलें की जानकारी दी। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे सीओ राकेश सिरोही ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किये।जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली शिवली क्षेत्र के रामपुर शिवली गांव निवासी मदन पुत्र रामपाल राठौर बीते वर्ष शिवली कस्बे के मोहल्ला निराला नगर की 17 वर्षीय किशोरी शकुंतला पुत्री महेश गौतम को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। इस मामले में किशोरी के पिता महेश ने शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने घटना के कुछ दिनों बाद ही दोनों प्रेमी प्रेमिका को सकुशल बरामद कर किशोरी शकुंतला को नारी निकेतन एवं प्रेमी मदन राठौर को जेल भेज दिया था।
चार माह पहले फरवरी में किशोरी शकुंतला को नारी निकेतन से उसके पिता घर ले आये थे। वहीं बीती 16 मई को मदन राठौर भी जमानत पर जेल से छूट कर घर आ गया था। घर आने के बाद दोनों के बीच फिर से चोरी चुपके बातचीत होने लगी थी। प्यार में असफल होने पर शनिवार की देर रात प्रेमी युगल ने रामपुर गांव के पास खेतों पर खड़े बबूल के पेड़ से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार की सुबह प्रेमी युगल के शव फांसी के फंदे पर लटके होने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों के बीच सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे मृतकों के परिजन परिजनों में कोहराम गया। प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही मौके पर आनन फानन पहुंचे कोतवाल संजय गुप्ता ने बारीकी से घटना की छानबीन करने के बाद आलाधिकारियों को जानकारी दी। जिसके बाद फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे सीओ राकेश सिरोही ने घटना का जायजा लिया वहीं।फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किये। घटना के बावत मृतक मदन राठौर के भाई हरि मोहन ने बताया कि देर रात करीब 1 बजे भाई घर से गायब था। मृतका शकुंतला के पिता महेश ने बताया कि वह खेतों पर गया था शकुंतला घर मे अकेली थी देर रात्रि 12 बजे वह घर से चुपचाप निकल गई और सुबह उसका शव लटका मिला। कोतवाल संजय गुप्ता ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पी एम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।