सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। जनपद के थाना सिकंदरा क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को सिर में डंडा मार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार घटना सिकंदरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिल्हौला बुजुर्ग की है। यहां के निवासी शैलेन्द्र कुमार पुत्र श्याम सिंह यादव ने बताया कि उसके भाई उपेन्द्र उर्फ नीतू की हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप मृतक के छोटे भाई रवीन्द्र उर्फ कल्लू पर लगाया गया। शुरूआती जानकारी के बाद पुलिस ने हत्यारोपी रवीन्द्र उर्फ कल्लू उपरोक्त को सिल्हौला बंबिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से वह डंडा भी बरामद किया जिसका वार कर उपेंद्र की हत्या की गई। पकड़े गए आरोपी रवीन्द्र ने बताया कि वह पेशे से ट्रक ड्राइवर है। उसने बताया कि शनिवार/रविवार की रात करीब साढ़े 12 बजे वह घर पर सो रहा था। इतने में उसका बड़ा भाई उपेन्द्र उर्फ नीतू घर के बाहर आया और दिन में भाभी को गाली देने की बात को लेकर विवाद करने लगा। इस पर गुस्सा आ गया और मैंने उपेन्द्र उर्फ नीतू से मारपीट शुरु कर दी। उपेन्द्र ने बचाव में मुझे धक्का दिया, जिससे मै गिर गया और मेरे सिर पर चोट आ गई थी। इसके बाद तो मुझे और अधिक गुस्सा आ गया और पास मे ही पड़े लकड़ी के डंडे से उपेन्द्र के सिर पर वार कर दिया जिससे वह मौके पर ही गिर गया और उसका सिर फट गया। मै वह डंडा लेकर मौके से भाग गया था।