सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 23 मई, 2024 को जनपद कानपुर नगर में गंगा नदी के सरैया घाट, थाना शिवराजपुर, तहसील बिल्हौर में 02 बच्चे तथा बाबा घाट, थाना कोतवाली, तहसील सदर में 03 व्यक्ति व आकिन घाट, तहसील बिल्हौर में 03 बच्चों की डूबकर मृत्यु हो गयी है। उक्त घटनायें नदी में स्नान के दौरान घटित हुयी हैं और घाटों पर मौके पर गोताखोरों की उपस्थिति न होनें के कारण बचाव कार्य में विलम्ब होता है और परिणाम स्वरूप नदी में डूबकर लोगों की मृत्यु हो जाती है। उक्त के दृष्टिगत यह आवश्यक है कि घाटों पर डूबने की घटनाओं को कम किये जाने हेतु निम्न कार्यवाही कर ली जाये।
नदी के किनारे स्थित सभी घाटों पर संलग्न निर्धारित प्रारूप पर एस०ओ०पी० बनायी जाये।
नदी के घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाये जाने के साथ-साथ शासन द्वारा दिये गये “डूबने से बचाव” हेतु पोस्टरों को भी चस्पा किया जाये व घाटों पर गोताखोरों की ड्यूटी लगायी जाये।
नदी के किनारे कच्चे घाटों पर नदी में स्नान न किये जाने के संबंध में घाट के आस-पास रहने वाले व्यक्तियों को आम जन मानस को जागरूक किये जाने के संबंध में अवगत कराया जाये।
नदी के घाटों में तैनात गोताखोरों को सेफ्टी किट उपलब्ध करायी जाये।
नदी के कच्चे व पक्के घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस से पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
ग्राम प्रधानों/लेखपालों/ग्राम के चौकीदारों के माध्यम से ग्रामों में निवास करने वाले ग्राम वासियों को डूबने से हो रही जन हानियों को न्यूनतम/रोकथाम किये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये।