सोशल मीडिया पर अवैध असलहा लहराते अपराधी का वायरल फोटो देख इलाकाई लोगों में फैला भय का माहौल
अपराधी युवक पर शिवली पुलिस क्यों हैं मेहरबान, शायद पुलिस को लग रहा है अपराधी प्रसारित कर रहा है शांति का संदेश
कानपुर देहात। अपराध और अपराधियों के लिए पूरी तरह सेफ जोन बने शिवली थाना क्षेत्र में पुलिस की गतिविधियां केवल दिखावा बन कर रह गई है। घटनाओं और वारदातों को रोक पाने में पूरी तरह से फिसड्डी साबित हो रही शिवली कोतवाली पुलिस का भय अब किसी को नहीं रह गया। ताजा मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है जिसमें एक अपराधी युवक हाथ में असलहा लेकर रौब ग़ालिब कर रहा है। आम जन मानस भले ही उपरोक्त अपराधी युवक के तमंचे को सोशल मीडिया पर देख भय खा रहे हो लेकिन कोतवाली पुलिस की निगाह में शायद उपरोक्त अपराधी शांति का संदेश प्रसारित कर रहा है मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है।
छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना से हर समय चर्चित रहने वाली शिवली कोतवाली पुलिस इन दिनों लोगों के बीच उपहास का केंद्र बनी है। सोशल मीडिया पर अवैध असलहा लहराते हुए फोटो वायरल का मामला पूरे जिले में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है। बावजूद इसके शिवली पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। बताया जाता है कि शिवली कोतवाली क्षेत्र के केसरी निवादा गांव निवासी विजय सिंह यादव पुत्र सुंदर यादव अपराधी किस्म का व्यक्ति है जिसके ऊपर शिवली और रसूलाबाद इत्यादि थानों में कई गंभीर धाराओं के मुकदमे भी दर्ज हैं। उपरोक्त अपराधी युवक सोशल मीडिया पर अवैध असलहा हाथ मे लेकर रौब गालिब करते हुए अपनी फोटो वायरल कर रहा है जिसे देख लोगों में जहां भय का माहौल बना है वहीं पुलिस का किसी प्रकार की कोई कार्यवाही न किया जाना भी हैरत अंगेज प्रतीत हो रहा है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि कुछ दिनों पूर्व इसी प्रकार के एक मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन विजय यादव के मामले को लेकर कोतवाली पुलिस इतना क्यों मेहरबान और उसके विरुद्ध कार्यवाही की जगह क्यों हाथ पर हाथ धरे बैठी है यह प्रश्न लोगों के जेहन में बिजली की तरह कौंध रहा है.?