सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव के मजरा जसू में गांव के किनारे ग्राम सभा की जमीन में रखे ग्रामीणों के ईंधन में आग लगने से पास में बंधी भैंस झुलस गई।
जानकारी के अनुसार गांव के आकाश ने बताया मंगलवार की दोपहर गांव के बाहर पड़ी जमीन ग्रामीण अपने जानवर बांधते है और कंडे भी पाथते है। वही शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में रखे हुए ईंधन में आग लग गई आग इतनी बढ़ गई की उसने आसपास खड़े पेड़ों और रखे हुए करीब आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों के ईंधन को अपनी चपेट में ले लिया। जबकि वही पास में गांव के झल्लर की भैंस बंधी थी जो आग को चपेट में आ गई। वही सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।