सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। रूरा कस्बे के राम नगर मोहल्ला निवासी आनंद उर्फ अन्नू द्विवेदी सीपीआरएफ के बटालियन 10A में गुवाहटी में तैनात थे। वह बीती 22 तारीख को नहाने के दौरान अचानक गश खाकर गिर पड़े थे। जिसके चलते उनको उपचार के लिए गुवाहाटी में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार को उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही मृतक की पत्नी निशा मां हंसमुखी बदहवास हो गई। मृतक के पिता ओम प्रकाश भाई अमित पुत्र कृष्ण का रो रोकर बुरा हाल था। सूत्रों के जानकारी मिली हैं कि बुधवार को पार्थिव शरीर रूरा लाया जाएगा जहां पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।