सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कनपुर। डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 21 अप्रैल को हनुमंत विहार थाने में बाइक चोरी मामले में एक रिपोर्ट दर्ज की गई थी। 27 मई को चेकिंग के दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगे। पुलिस ने आरोपितों को दबोचा और चेचिस नंबर के आधार पर जांच-पड़ताल की तो बाइक चोरी की निकली। पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वह सब्जी मंडी, बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में आए लोगों की बाइक चोरी कर लेते थे। आरोपितों की पहचान बिधनू के इकडरिया गांव निवासी कुलदीप यादव, मोहन सिंह यादव और रोहित यादव के रूप में हुई। तीनों रनियां में किराये पर कमरा लेकर रहते थे। बाइक चुराने के बाद कमरे से कुछ दूर पड़ने वाले जंगल में बाइक छुपा देते थे। इस गिरोह का सरगना कुलदीप है, जिसके खिलाफ कानपुर देहात, शहर व हमीरपुर जनपद के विभिन्न थानों में 18 मामले दर्ज हैं।