सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गत बैठक में लिये गये निर्णयों के सापेक्ष कृत कार्यवाहियों की समीक्षा एवं राज्य स्तरीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ) की एक्शन टेकेन रिपोर्ट की समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गएं।
जाजमऊ से भौती तक एलिवेटेड मार्ग पर जगह-जगह आवश्यकतानुसार दिशा सूचक बोर्ड लगाने के लिये एन०एच०ए०आई० के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलों/कालेजों के विद्यार्थियों के मध्य निबंध लेखन प्रतियोगिता/वाद-विवाद प्रतियोगिता / स्लोगन प्रतियोगिता एवं सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों का पालन कराने हेतु जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय एंवम तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
कानपुर-हमीरपुर-सागर मार्ग किनारे अवैध रूप से स्थापित सबमर्सिबल पम्प जिनका उपयोग मौरंग सफाई हेतु किया जा रहा है, उन सभी को चिन्हित कर सील कराये जाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी (नगर) को दिये गये।
नगर आयुक्त, नगर निगम, कानपुर नगर को निर्देशित किया गया कि शहर के विभिन्न मार्गों पर लगाये गये अवैध विज्ञापन बोर्डो को एक व्यापक अभियान चलाकर हटाने की कार्यवाही करें तथा अवैध विज्ञापन बोर्ड लगाने वालों के विरूद्ध जुर्माना लगाकर कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को उचित एवं अवलिम्ब चिकित्सा व्यवस्था हेतु 108 टोल फ्री नम्बर की एम्बुलेंस हमीरपुर सागर मार्ग, बिधनू, नौबस्ता आदि अन्य विभिन्न नवीन स्थलों पर खड़ी की गयी है।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि कानपुर-हमीरपुर-सागर (राष्ट्रीय मार्ग संख्या-34) मार्ग पर माह अप्रैल में 273 ओवर लोडेड वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी, जो काफी कम है। ओवरलोडेड /ओवरटेकिंग/ ओवरस्पीडिंग वाहनों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही के लिए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एंवम यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर के जाने के निर्देश दिए गएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर), अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियनता, लोक निर्माण विभाग, प्रबन्धक, एन०एच०ए०आई०, अधिशासी अभियन्ता, जल संस्थान समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।