सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। रेलबाजार में साइबर ठग ने ऑनलाइन नौकरी देने का झांसा देकर पीड़ित के खाते से 50 हजार पार कर दिए। मीरपुर निवासी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि सोमवार को उन्होंने फेसबुक पर ऑनलाइन नौकरी का विज्ञापन देखा। दिए नंबर पर फोन किया। ठग ने उन्हें नौकरी के बारे में बताते हुए बातों में फंसा लिया। उन्हें ऑनलाइन फॉर्म भरने की बात कहते हुए मोबाइल पर एक लिंक भेजा। इस पर क्लिक करते उनका मोबाइल हैंग हो गया। उन्होंने दोबारा मोबाइल ऑन किया तो खाते से 50 हजार निकलने का मैसेज आया। रेलबाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा ने बताया कि साइबर सेल की मदद से आरोपित की तलाश की जाएगी।