सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। देशी शराब ठेका के पीछे बेहोशी की हालत में मिले युवक को उसके भाई द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार रनियां थाना क्षेत्र के चिरौरा गांव निवासी मोती लाल का पुत्र नंनखा 50 बुधवार की दोपहर राजेंद्र चौराहे पर संचालित देसी शराब की दुकान के पीछे बेहोशी की हालत में लोगों को पड़ा दिखाई दिया। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर मौके पर पहुंचे भाई चंद्रपाल ने एंबुलेंस की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।