सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ0 आनंद कुमार सिंह के निर्देशन में सात दिवसीय (दिनांक 6 से 12 जून 2024) तक ड्रोन पायलट प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर सी एल मौर्या ने बताया कि ड्रोन के द्वारा सीमाओं का सर्वेक्षण,मृदा परीक्षण, उर्वरक व कीटनाशकों का छिड़काव कुशलता पूर्वक व कम समय में किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह सात दिवसीय ड्रोन प्रशिक्षण इस बात का द्योतक है कि विश्वविद्यालय छात्रों, किसानों एवं एफपीओ के उन्नयन हेतु पूरे मनोयोग से जुड़ा हुआ है। ड्रोन प्रशिक्षणर्थी कृषि क्षेत्र में हो रहे नए-नए आविष्कारों से परिचित होंगे। डाॅ0 मौर्या ने बताया कि प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी जैसे पात्रता, प्रशिक्षण शुल्क सहित समस्त जानकारी हेतु विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन पांडे के मोबाइल नंबर 9839033183 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।