सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। शुक्रवार को शिवली थाना अंतर्गत कल्यानपुर शिवली मार्ग स्थित एक महाविद्यालय के सामने चलती कार में अचानक आग लग गई और बीच सड़क पर ही कार धू -धूकर जलने लगी। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने थाने व दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। पुलिस व दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया। कार में सवार सभी 6 लोगो को सुरक्षित बाहर निकला गया।चालक की सूझबूझ से सभी लोग बाल बाल बच गये। कार में आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगो की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार घटना के बारे में ग्राम गुडरा थाना शिवराजपुर जनपद कानपुर नगर निवासी सुनील कुमार की कानपुर नगर जनपद के सचेंडी थाना क्षेत्र के विनौर किसान नगर में ससुराल है जहाँ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनकी पत्नी गंगा देवी पुत्री रोशनी सुहानी पुत्र रिषभ व भाई अजय व रेनू को लेकर चालक अमित जा रहा था। तभी कोतवाली शिवली क्षेत्र के बैरी सवाई गांव के समीप शिवली कल्यानपुर मार्ग पर अचानक उनकी इंडिको कार में आग लग गई। गाड़ी से धुंआ निकलते देख चालक ने मौके पर ही गाड़ी रोक दी और गाड़ी में बैठे सभी लोग जल्दी से गाड़ी के बाहर निकल आये। इतनी देर में कार में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर कर लिया। जिससे हड़कंप मच गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची शिवली पुलिस व दमकल ने आग बुझाई। कार चालक की सूझबूझ से फिलहाल कोई जन हानि नहीं हुई।