सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। ढकनापुरवा निवासी सैय्यद अहमद अंसारी ट्रक बॉडी की मरम्मत करते हैं। उनके मुताबिक मून राकेश लारेंस व उसके भाई सनी लारेंस से 28 लाख रुपये में दो फ्लैट का सौदा तय हुआ था। जिसके एवज में उन्हें 14.50 लाख रुपये भी दिये थे। वह रजिस्ट्री के लिये कह रहे थे लेकिन आरोपितों ने रजिस्ट्री नहीं की। वह बीती 24 मई को परिवार संग फ्लैट में शिफ्ट हो गए। आरोप है कि राकेश ने परिवार संग मिलकर डुप्लीकेट चाभी बनाकर सामान चोरी कर लिया। विरोध पर मारपीट की। पुलिस ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।