सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। दामोदर नगर ताज नगर निवासी संजय त्रिवेदी के मुताबिक बीती 28 मई को घर के सामने स्थित पार्क में एक प्रेमीजोड़ा अश्लीलता कर रहा था। मोहल्ले के शिवनारायण ने विरोध किया तो आरोपित ने गाली-गलौज की और चला गया। शाम साढ़े सात बजे संजय घर के बाहर खड़े थे इसी दौरान लकी अपने भाई लवी, पिता एसके कुमार, राहुल, सनी, बट्ठिल समेत करीब 12 अज्ञात लोगों संग वहां आया और उनका सिर फोड़ दिया। बीच बचाव करने पर शिवनारायण पर भी हमला बोल दिया। पीड़ित ने हनुमंतविहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया मामला दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।