सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना मंगलपुर क्षेत्र के अकना गांव में एक नवविवाहिता ने गुरुवार की दोपहर बाद जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। घटना की जानकारी होने पर उसके परिजन उपचार के लिए उसे हवासपुर अस्पताल ले गये जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। घटना से घर मे कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मंगलपुर थाना क्षेत्र के अकना निवासी रंजीत की विवाह अप्रैल 2024 में कस्बा व थाना सहायल जनपद औरैया की शिवानी 22 वर्ष के साथ हुई थी। सूत्रों के अनुसार उसके पति रंजीत बाहर प्राइवेट नौकरी करता हैं। गुरुवार को शिवानी ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।परिजन इलाज के लिए हवासपुर अस्पताल ले गए। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी होते ही घर मे कोहराम मच गया। परिजन अस्पताल से मृतका का शव को घर ले आये।