सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। सीएसजेएम विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा 27 से 31 मई 2024 तक पुस्तकालय विज्ञान में यूजीसी नेट/जेआरएफ पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला डॉ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव (पुस्तकालयाध्यक्ष) के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। कार्यशाला में संकाय, यूजी छात्र, पीजी छात्र और विभिन्न कॉलेजों के छात्रों सहित लगभग 60 सदस्यों ने भाग लिया। आज कई अभ्यर्थी हैं जो सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्त होने या कॉलेजों में पीएचडी में प्रवेश लेने के लिए आवश्यक नेट/जेआरएफ योग्यता प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इसलिए यह कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य: कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को यूजीसी नेट परीक्षा के लिए तैयार करना था।
कार्यशाला के समापन दिवस पर लाइब्रेरियन डॉ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव, डॉ0 श्वेता पांडे, डॉ0 रवि शुक्ला, श्रीमती दीपमाला निगम और सुश्री स्मिता गुप्ता उपस्थित रहें।